ख़बर

रायपुर में मिली महिला की जली लाश, हत्या की आशंका

रायपुर. राजधानी रायपुर के कमल विहार सेक्टर 4 में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. आज झाड़ी में महिला की जली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अज्ञात महिला की उम्र लगभग 30-35 वर्ष है. यह लाश तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.महिला का शव आग से जला हुआ है, जिसके कारण पहचान नहीं हो पाई है. अज्ञात महिला कान में टाप्स पहनी हुई है. महिला गले में मंगलसूत्र, पिंक कलर की चूड़ी, पिच कलर गोल्डन वर्क की साड़ी पहनी है. पुलिस ने कहा है कि अज्ञात महिला के संबंध में उनके परिजनों के संबध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो टिकरापारा थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश रावटे के मोबाइल नम्बर 9479191037 पर सूचना दे सकते हैं. वहीं पुलिस भी महिला की शिनाख्त करने में जुटी है. हाल ही में कमल विहार में दो घरों में चोरी भी हुई थी.

Related Articles

Back to top button