ख़बर
रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख की ठगी, गिरफ्तार किए गए दो शातिर
बिलासपुर bilaspur news। इंश्योरेंस में ज्यादा प्रॉफिट का लालच देकर ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक से 80 लाख रुपए ठग लिए थे। शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। टेक्नीकल इनपुट से साइबर टीम को आरोपियों का लोकेशन बिहार जामताड़ा के पड़ोसी गांव में मिला। इस पर टीम वहां जा धमकी। तीन दिन रैकी करने के बाद दोनों ठगों को पकड़ लिया। Retired teacher cheated