छत्तीसगढ़

रेलवे बोर्ड का नया फरमान, 52 वर्ष से कम उम्र वाले अफसर ही बनेंगे DRM… देंखे पूरा Circular

 रेलवे बोर्ड ने एक नया सुर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक अब 52 वर्ष से क्रम उम्र वाले रेलवे अफसरों को ही DRM बनाया जाएगा. इस सर्कुलर के बाद रेलवे बोर्ड ने अपने 68 रेल मंडलों के रेल प्रबंधकों की नियुक्ति के लिए नए दिशा निर्देश की मंजूरी दे दी हैहालांकि सर्कुलर में ये भी कहा है गया है कि डीआरएम पद के चयनित होने के बाद यदि अधिकारी की उम्र 52 या उससे अधिक होने पर भी उन्हें नियुक्त किया जाएगा.
तीन सितंबर, 2024 को जारी दिशा-निर्देशों में कुछ नए पात्रता मानदंड पेश किए गए हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि अधिकारियों को रेलवे/रेलवे के सार्वजनिक उपक्रमों में न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसमें हालांकि आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी गई है, जिससे वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों और विशेषज्ञों का एक वर्ग निराश है. दिशानिर्देश में कहा गया है, डीआरएम के रूप में चयन के लिए जिन अधिकारियों पर विचार किया जा रहा है, उनकी आयु उस रिक्ति वर्ष की पहली जनवरी को 52 वर्ष से कम होनी चाहिए, जिसके लिए चयन सूची बनाई जा रही है. इसमें पिछली स्थिति को ही दोहराया गया है.

Related Articles

Back to top button