रेलवे स्टेशन कोरबा में हुआ हादसा,ओएचई तार में कूदकर युवक ने कर ली खुदकुशी,मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
कोरबा के रेलवे स्टेशन में जबरदस्त हादसा हुआ है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक युवक 22 फिट उंचे बिजली के खंबे पर चढ़कर करंट प्रवाहित ओएचई तार में कूदकर अपनी जान दे दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक कौन था और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और अगली कार्रवाई के लिए चांपा जीआरपी को सूचना दी गई है, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद चांपा से जीआरपी का दल नहीं पहुंच सका है। अक्सर देखा गया है,कि स्टेशन में कोई भी हादसा होता है,तो चांपा जीआरपी को कोरबा आने में काफी समय लग जाता है। कोरबा से चांपा की दूरी 35 किमी होने के कारण इस तरह की स्थित निर्मित होती है। हादसे के बाद मौके पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। फिलहाल आरपीएफ की टीम मृतक की शिनाख्ती में लगी हुई है।