ख़बर

**विधायक प्रेमचंद पटेल ने डी.ए.व्ही. स्कूल गेवरा की प्राचार्य मनीषा अग्रवाल के स्थानांतरण की मांग की**

**कोरबा, छत्तीसगढ़:** कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने डी.ए.व्ही. स्कूल गेवरा की प्राचार्य श्रीमती मनीषा अग्रवाल के स्थानांतरण की मांग की है। यह मांग पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद दीपका और जिला महामंत्री जिला युवा मोर्चा (भाजपा) श्री अनुप यादव द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई है।

 

श्री अनुप यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि श्रीमती मनीषा अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया और स्कूल में बिना मापदंड के एडमिशन किए। इन आरोपों के चलते उन्होंने प्राचार्य मनीषा अग्रवाल के अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है।

 

**विधायक प्रेमचंद पटेल ने** रीजनल डायरेक्टर, डी.ए.व्ही. भिलाई जिला-दुर्ग (छ.ग.) को लिखे पत्र में कहा है कि श्रीमती मनीषा अग्रवाल के खिलाफ की गई शिकायत को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्राचार्य का स्थानांतरण करने की अनुशंसा की है और इस विषय में जल्द से जल्द कार्यवाही की जानकारी उन्हें देने का अनुरोध किया है।

 

**पत्र की प्रतिलिपि** मुख्य महाप्रबंधक, एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र और श्री अनुप यादव को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।

 

यह मामला क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय जनता में इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब देखना यह होगा कि डी.ए.व्ही. स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारी इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं और किस प्रकार से इस विवाद का समाधान निकालते हैं।

Related Articles

Back to top button