छत्तीसगढ़

सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या…फरार 5वां आरोपी गिरफ्तार:ठेकेदार अभिषेक पर कसेगा शिकंजा, बैंक खाते सीज, 65 करोड़ के काम होंगे टर्निमेट

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आदिवासी युवक की हत्या कर शव को पानी की टंकी की नींव में दफन करने के मामले में फरार ठेकेदार के साथी गौरी तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक तिवारी के सभी बैंक खाते सीज किए जा रहे हैं।

ठेकेदार के वर्तमान के चल रहे करीब 65 करोड़ के काम टर्निमेट करने निर्माण एजेंसियों को कहा गया है। फरार ठेकेदार और साथी पर सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

लापता संदीप का तीन माह बाद टंकी की नींव में दफन मिला था शव
लापता संदीप का तीन माह बाद टंकी की नींव में दफन मिला था शव

सीतापुर थाना क्षेत्र के उलकिया से 3 महीने से लापता संदीप लकड़ा की लाश शुक्रवार को मैनपाट में पानी की टंकी की नींव में दफन मिला। पुलिस ने पानी टंकी को ढहाकर और जेसीबी से खुदाई कर 15 फीट नीचे शव बरामद किया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों प्रत्युश पांडेय, गुड्डू कुमार, तुलेश्वर तिवारी व शैल शक्ति साहू को गिरफ्तार किया था। ठेकेदार अभिषेक पांडेय व गौरी तिवारी फरार थे।

 

मामले में फरार पांचवें आरोपी गौरी तिवारी (30) को पुलिस ने कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत ग्राम बिलारो से पकड़ा है। वह अपने रिश्तेदार के घर छिपा था। पुलिस गौरी तिवारी को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लेगी एवं उससे पूछताछ करेगी। अभिषेक पांडेय एवं गौरी तिवारी पर सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने दस हजार रुपए इनाम घोषित किया था।

 

हत्याकांड के बाद अभिषेक तिवारी पर शिकंजा कसने लगा है। एसपी योगेश पटेल ने बताया कि उसके सभी बैंक खातों को सीज किया जा रहा है। निर्माण एजेंसियों को उसका बकाया करीब 8 करोड़ का भुगतान भी रोकने कहा गया है।

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बताया कि अभिषेक पांडेय के करीब 65 करोड़ के ठेकों की जांच करने एवं उन्हें टर्निमेट करने निर्माण विभागों को निर्देशित किया गया है। अभिषेक द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की भी जांच कराई जाएगी। उसके संपत्ति की भी जांच कराई जा रही है।

फरार मुख्य आरोपी अभिषेक तिवारी पर 10 हजार का इनाम
फरार मुख्य आरोपी अभिषेक तिवारी पर 10 हजार का इनाम

 

संदीप लकड़ा के शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इंकार कर दिया है। सर्व आदिवासी समाज ने शनिवार को थाने के सामने नेशनल हाईवे जाम कर 4 घंटे प्रदर्शन किया था। सभी आरोपियों को फांसी देने, मृतक के परिवार को दो करोड़ मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी सहित आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके घरों में बुलडोजर चलाने की मांग सर्व आदिवासी समाज ने की है।

सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि अजजा वर्ग की हत्या पर 8.50 लाख मुआवजे का प्रावधान है। चार लाख रुपये दे दिए गए हैं। परिवार को अधिकतम सरकारी सहायता दिलाने की कोशिश की जाएगी। संदीप का शव मॉर्च्युरी में रखा है। परिवार को अंतिम संस्कार के लिए मनाया जा रहा है।

कांग्रेस ने कहा-सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन का समर्थन
कांग्रेस ने कहा-सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन का समर्थन

  पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को कांग्रेस की प्रेस कांफ्र्रेंस में सरगुजा पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा मांगों को लेकर दी गई मोहलत 10 सितंबर को समाप्त हो रही है। यदि सर्व आदिवासी समाज 11 सितंबर को यदि सर्व आदिवासी समाज आदंोलन करता है तो कांग्रेस आंदोलन का समर्थन करेगा।

07 जूनः संदीप लकड़ा काम पर गया और नहीं लौटा 08 जूनः ठेकेदार ने संदीप और साथी पर छड़-मटेरियल चोरी की थ्प्त् कराई। 14 जूनः संदीप को ठेकेदार और साथियों द्वारा ले जाने की जानकारी परिजनों को मिली। 16 जूनः संदीप की पत्नी ने सीतापुर में गुमशुदगी दर्ज कराई। 21 जुलाईः सर्व आदिवासी समाज ने थाने का घेराव किया। ठेकेदार और साथियों पर केस दर्ज। 05 सितंबरः ठेकेदार के साथियों ने संदीप की हत्या करना स्वीकार किया, चार गिरफ्तार 06 सितंबरः मैनपाट के लुरैना में पानी टंकी गिराकर नींव से बरामद किया गया शव। 09 सितंबरः पांचवां आरोपी गौरी तिवारी गिरफ्तार

 

पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय को सर्विलांस पर रखा है। बिलासपुर में 06 सितंबर को वह पुलिस के पहुंचने पर भाग निकला। इसके बाद उसका मोबाइल बंद है। वह दूसरा नंबर यूज कर रहा है। पुलिस उसके खातों से राशि की निकासी पर भी नजर रख रही है। परिवारजनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। अभिषेक पांडेय के चालक राजा की भी तलाश की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button