ख़बर
सराफा डकैती कांड में शामिल दो बदमाशों से मुठभेड़, हार्डकोर शूटर मारा गया
सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर में सराफा डकैती कांड का एक आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया। एसटीएफ व सुलतानपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में ‘जौनपुर निवासी मंगेश यादव का एनकाउंटर हुआ है। मंगेश अयोध्या, प्रयागराज व वाराणसी मंडल का हार्डकोर शूटर अपराधी था। एक लाख के इनामी मंगेश की डकैती कांड में भी मुख्य भूमिका थी। मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए गए हैं।
28 अगस्त को दिन दहाड़े दुकान में घुसकर पांच बदमाशों ने असलहे के बल पर करोड़ों का जेवरात और नगदी लूट ले गए थे। मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि घटना में कुल 15 बदमाश प्रकाश में आए । मुठभेड़ में तीन बदमाशों कि गिरफ्तारी के बाद 11 बदमाश फरार थे। गुरुवार की सुबह डिप्टी एसपी एसटीएफ धर्मेश शाही की टीम ने हनुमानगंज (देहात कोतवाली सुलतानपुर) में हाइवे के किनारे आरोपी मंगेश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अभी 10 बदमाश फरार हैं।