अपने अमेरिका दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi USA Visit) लगातार पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), बीजेपी (BJP), आरएसएस (RSS) और चुनाव आयोग (Election Commision) पर निशाना साध रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस जो आजादी के बाद तुष्टीकरण की राजनीति करती रही, सिखों का कत्लेआम करती रही। अब सबक सिखाने की कोशिश कर रही है।गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जो अज्ञानी ज्यादा होतें है वो अपने ज्ञान का प्रदर्शन भी ज्यादा करते हैं। राहुल गांधी तो कहते थे कि हम 400 सीट लेंगे, मैं लिख के देता हूं, कहां गईं 400 सीटें ? इतना थेथरई, इतना थेथरलॉजी नहीं देखा हमने कभी। इनके प्रश्न का जवाब देना खुद को बिलो द बेल्ट ले जाना है। वो विपक्ष के नेता हैं, जो आदमी 3 चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रास्ते पर पहुंचा दिया, उस पर क्या बोलें. राहुल गांधी को जवाब देना मूर्खता से भरा है। इससे एक दिन पहले भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला किया था। राहुल के बेरोजगारी और चीन से जुड़े बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा था कि लगता है वे चीन के पैसों पर ही पल रहे हैं तभी वे बाहर जाकर चीन का प्रचार कर रहे हैं। भारत के बाहर जाकर भारत की तारीफ करने के बजाय राहुल गांधी भारत को ही गाली दे रहे हैं। चीन की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए। जो भारत के बाहर जाकर भारत की निंदा करते हैं और दुश्मन देशों की तारीफ करते हैं। बता दें कि यूएसए की धरती से पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधने के बाद दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Election-2024) और चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्पक्षता पर ही सवाल उठा दिया। मंगलवार को जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ संवाद करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि चुनावों से पहले, हम इस विचार पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है। आरएसएस ने शिक्षा प्रणाली पर कब्जा कर लिया है। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो बीजेपी 246 के करीब भी पहुंती। उनके पास बहुत बड़ा आर्थिक लाभ था। उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे। अगर निष्पक्ष चुनाव हुए होते तो बीजेपी आज सत्ता में नहीं होती।प्रवासी भारतीय पत्रकार के साथ इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा कि निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा,’चुनाव आयोग वही कर रहा था, जो वे (BJP) चाहते थे। मैं लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता। मैं इसे एक नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी पूरे देश में अपनी बात कह सकें। जिन राज्यों में वे कमजोर थे, उन्हें अलग तरीके से डिजाइन किया गया था। चुनाव आयोग भी हमारी बातों और शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा था।राहुल गांधी ने कहा,’प्रचार अभियान के आधे समय में मोदी को नहीं लगा कि वे 300-400 सीटों के करीब हैं। जब उन्होंने कहा कि मैं सीधे भगवान से बात करता हूं तो हमें पता चल गया था कि हमने उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। हमने इसे मनोवैज्ञानिक पतन के तौर पर देखा। नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाने वाला गठबंधन टूट गया है। सरकार और दो या तीन बड़े व्यवसायों के बीच बहुत बड़ी सांठगांठ है। ओबीसी और दलितों को धोखा दिया जा रहा है।