हरियाणा रैली में बच्चे ने PM को दिखाई फोटो:मोदी बोले- SPG ले लेगी, तुम थक जाओगे; पीछे अपना नाम-पता लिखना, मैं चिट्ठी भेजूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (25 सितंबर) को हरियाणा के सोनीपत में रैली की। इस दौरान सोनीपत के गोहाना के रहने वाले 12 वर्षीय युवराज ने PM को उनकी तस्वीर दी। युवराज पंडाल में मौजूद था। जब पीएम भाषण देने लगे तो वह खड़ा हो गया। मोदी ने तस्वीर ली तो बच्चा खुश हो गया। इसके बाद पीएम ने युवराज को चिट्ठी लिखने की बात कही।
युवराज 7वीं कक्षा में पढ़ता है। वह तीन बहनों का इकलौता भाई है। उसे स्केचिंग का शौक है। युवराज ने 2 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई थी। युवराज पहले शिवाजी महाराज की तस्वीर भी बना चुका है।
नरेंद्र मोदी जब गोहाना में रैली के दौरान भाषण दे रहे थे तो युवराज भीड़ में पीएम की तस्वीर अपने हाथ में लेकर खड़े हो गया। जब पीएम ने उसे देखा तो कहा कि ‘बेटे बहुत बढ़िया चित्र बनाकर लाए हो, लेकिन ऐसे खड़े रहोगे तो थक जाओगे। मेरे लिए लेकर आए हैं।’
इसके बाद पीएम मोदी ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडो को कहा कि वे बच्चे से फोटो लेकर आएं। पीएम ने कहा कि ‘फोटो के पीछे अपना नाम पता लिख देना। मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा। इस बेटे ने इतना बढ़िया चित्र बनाया है।’
वहीं बच्चे ने कहा कि ये मुझे मोदी जी को देनी थी। चिट्ठी लिखने पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
युवराज के पिता बिरेंद्र ने बताया कि मंगलवार को पता लगा कि गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने मंगलवार को ही बेटे युवराज द्वारा बनाए गए चित्र को फ्रेम करवा दिया। बुधवार को बच्चे के साथ रैली में पहुंचे। वे रैली में शामिल हुए, लेकिन उन्हें आगे (सुरक्षा घेरे के पास) नहीं जाने दिया गया। जबकि बेटे युवराज को सुरक्षा कर्मियों ने आगे भेज दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान उनके बेटे से तस्वीर ली। इससे बच्चे का हौसला भी बढ़ा है। बच्चा खुश है। जो बच्चे ने सोचा था वही हुआ।
युवा मोर्चा ब्राह मंडल जींद के अध्यक्ष अमन बैरागी ने बताया कि बच्चा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर रैली में पहुंचा तो उन्हें मिला था। इसके बाद वे बच्चे को रैली में आगे तक लेकर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण स्थल के सामने पहुंचाया, ताकि बच्चा प्रधानमंत्री को अपने हाथों से बनाई तस्वीर भेंट कर सके।
हरियाणा चुनाव को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने सोनीपत के गोहाना में रैली की। रैली में मोदी ने कहा कि अगर यहां कांग्रेस की सरकार आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी। यहां कांग्रेस में सिर-फुटौव्वल मचा हुआ है। कर्नाटक में इनके सीएम और डिप्टी सीएम लड़ रहे हैं। यही हाल हिमाचल और तेलंगाना में भी है। यहां कांग्रेस को लाने का मतलब हरियाणा का विकास दांव पर लगाना है।
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में पीएम नरेंद्र मोदी के 59 मिनट के भाषण में उनके फोकस पॉइंट थे- दलित, किसान, खिलाड़ी, जवान और भ्रष्टाचार। भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा- भाजपा की सरकार में हरियाणा खेती और उद्योग दोनों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है। जब फैक्ट्रियां लगती हैं तो दलितों और वंचितों को अवसर मिलते हैं, तभी सच्चा सशक्तिकरण संभव है।