ख़बर
हसदेव नदी में दो युवक बह गए, एसडीआरएफ की टीम कर रही है तलाश
हसदेव नदी के देवरी पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने गए चांपा जांजगीर जिले के कापन निवासी दो युवक नदी में बह गए। 22 वर्षीय लिखेष पटेल और खुशद्र बरेट की तलाश में पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम भी लगी हुई है। अब तक दोनों युवकों का पता नहीं चल पा रहा है उल्लेखनीय है की देवरी पिकनिक स्पॉट में इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है