हिंदी दिवस पर सीएम साय की बड़ी घोषणा, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में हिंदी में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी दिवस पर बड़ी घोषणा की है। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में पढ़ाई होगी। हिंदी भाषी क्षेत्रों के छात्रों की सहूलियत के लिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी भाषा में होगी। प्रदेश चिकित्सा महाविद्यालयों में इस वर्ष से ही एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में हो इसे लागू किया जा रहा है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो निर्णय लिया था वह हिंदी के विकास में अहम है। छत्तीसगढ़ में इस दिशा में हम प्राथमिकता से काम कर रहे हैं। सरकार का सभी काम-काज हिंदी में हो इस पर जोर दिया जा रहा है। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होने से ग्रामीण छात्रों को बड़ी मदद मिलेगी। डॉक्टर्स और मरीजों के बीच इससे संवाद भी अच्छा होगा। अंग्रेजी का डर भी खत्म होगा।