हॉस्टल इंचार्ज का वायरल, छात्रा को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा, चीखती-चिल्लाती रही सहेलियां
मथुरा के चौमुहां में हॉस्टल इंचार्ज ने छात्रा को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रा की महिला मित्र गेट खोलकर उसे बाहर निकालने का प्रयास करती दिख रही हैं, लेकिन होस्टल इंचार्ज ने फिर से गेट बंद कर दिया.
मामला थाना जैंत क्षेत्र के आझई हाईवे लवी होस्टल का बताया जा रहा है. मामले में पीड़िता ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है. निजी विश्व विद्यालय की बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा कीर्ति कुमारी सेंगर ने बताया कि वह भूरा नगला रोड रमनपुर थाना हाथरस गेट, जिला हाथरस की रहने वाली है. थाना जैंत क्षेत्र के हाईवे स्थिति निजी विश्वविद्यालय से बीटेक तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है.
वह अगस्त 2022 से आझई हाईवे स्थित लवी गर्ल्स होस्टल में रह रही थी. मंगलवार शाम वह होस्टल खाली कर हिसाब कर दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी. तभी वहां रह रही रूबी वार्डन ने उस पर टिप्पणी कर दी. इस पर पीड़िता ने उसे पलट कर जबाव दे दिया.
https://x.com/lalluram_news/status/1836743029878567203?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836743029878567203%7Ctwgr%5Ed68dd8e3c5d7b87b0f35bf4fd7c19e899bed5c55%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fhostel-incharge-locked-the-student-in-the-room-and-beat-her-brutally%2F