ख़बर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉक्टरों ने किया योग अभ्यास
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हमारे संस्था प्रमुख डॉ गोपाल कंवर (संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक) डॉ रविकांत जाटवार (सहायक अस्पताल अधीक्षक) डॉ यू एस कोंडापुरकर(आर्थोपेडिक सर्जन),डॉ घनश्याम दीवान सर (आर्थोपेडिक सर्जन) डॉ भोजराम साहू (फॉरेंसिक विभाग) श्रीमती राधा राठिया,श्रीमती कविता कोशले ( मेट्रन) एवम् चिकित्सालय के सभी कर्मचारी गण की उपस्थिति में चिकित्सालय परिसर में योगा किया गया ।