राष्ट्रीय

कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक 370 पर पाक रक्षा मंत्री के बयान को लेकर अमित शाह ने घेरा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में एक बार आर्टिकल 370 370 के मुद्दे पर सियासत गर्म है। पाकिस्तान  रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ  द्व्रारा आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और  के स्टैंड का समर्थन करने की बात ने आग में घी डालने का काम किया है। इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने निशाना साधा है। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस  और  के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी।

अमित शाह ने X पर लिखा कि- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और  के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गाँधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।

https://x.com/AmitShah/status/1836674300637766143?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836674300637766143%7Ctwgr%5Efd8153623b2034e4a9f62ebb2f75072ac99dbca1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Famit-shah-cornered-congress-nc-regarding-the-statement-of-pakistan-defense-minister-khawaja-asif-on-article-370-said-the-intentions-and-agenda-of-congress-and-pakistan-are-one%2F

गृह मंत्री ने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं। एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है, लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।

https://x.com/AdityaRajKaul/status/1836607763721654519?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1836607763721654519%7Ctwgr%5Efd8153623b2034e4a9f62ebb2f75072ac99dbca1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Famit-shah-cornered-congress-nc-regarding-the-statement-of-pakistan-defense-minister-khawaja-asif-on-article-370-said-the-intentions-and-agenda-of-congress-and-pakistan-are-one%2F

बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर पाकिस्तान कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। उन्होंने कहा, “हम अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं। ख्वाजा ने कहा कि इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन और पाकिस्तान एक साथ है। आर्टिकल 370 और 35 A की बहाली को लेकर कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास एक मजबूत मौका है। इस मामले में हम तीनों एक ही प‍ृष्ठ पर हैं।

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान औरकांग्रेस गठबंधन अनुच्छेद 370 और 35A की बहाली को लेकर एक ही पेज पर हैं. ख्वाजा ने कहा कि पाकिस्तान की हमेशा से मांग रही है कि कश्मीर का स्टेटस दोबारा से रीस्टोर किया जाए।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कहीं भी कांग्रेस ने 370 और 35A की बहाली की मांग नहीं है। कांग्रेस इस समय सिर्फ जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी (NA) 370 और 35Aकी बहाली के लिए जोर-शोर से आवाज उठा रही है। इस मसले को लेकर  के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं।

Related Articles

Back to top button