ख़बर

**कोरबा: गौतस्करी के विरुद्ध बजरंग दल का प्रदर्शन, जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन**

बजरंगियों द्वारा लगातार गौतस्करों के विरुद्ध प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही की जा रही है ।

कोरबा: बजरंग दल ने गौतस्करी के विरुद्ध प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्यवाही करते हुए 15 जुलाई को गौपालकों के साथ जिला अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के सदस्यों ने गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन से निवेदन किया।

बजरंग दल के वक्ता ने कहा, “गौमाता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में।” उन्होंने सभी हिंदुओं से आग्रह किया कि जब भी हिंदुत्व की बात हो, तो बिना संकोच अपने स्तर पर जो हो सकता है, वह करें। हिंदू समाज से संगठन में जुड़ने की अपील भी की गई।

 

Related Articles

Back to top button