राष्ट्रीय

क्या कांग्रेस विनेश फोगाट को चुनाव में उतारेगी! पार्टी आज लेगी फैसला

क्या कांग्रेस विधानसभा चुनाव में पहलवान विनेश फोगाट को उतारेगी? कुछ समय से इसे लेकर चर्चा जोरों पर है. कांग्रेस का कहना है कि वह आज साफ कर देगी कि विनेश फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा जाए या नहीं.

ओलंपिक में अधिक वजन पाए जाने के चलते गोल्ड मेडल मुकाबला न खेल पाने के बाद लौटीं विनेश फोगाट के समर्थन में एक रैली निकाली गई थी. इस दौरान कांगेस सांसद दीपेंदर हुड्डा उनके साथ नजर आए थे. इसके अलावा भूपिंदर सिंह हुड्डा ने तो यहां तक कहा था कि हम विनेश फोगाट का सम्मान करना चाहते हैं.

हरियाणा में हमारे पास एक भी राज्यसभा की सीट होती तो हम विनेश फोगाट को मौका दे देते. ऐसे में कयास तेज हैं कि विधानसभा इलेक्शन में विनेश फोगाट को कांग्रेस की ओर से उतारा जा सकता है. सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग थी. इसके बाद पार्टी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा कि हम इस संबंध में मंगलवार को बताएंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि करीब 30 नामों पर फैसला हो चुका है. पार्टी इस बार अकेले ही चुनाव में उतर रही है.

राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं से कहा कि यदि आम आदमी पार्टी को साथ लेकर चुनाव लड़ा जाए तो कैसा रहेगा. इस बात पर नेता विचार करें. इस बात पर आज ही भी चर्चा होनी है कि चुनाव में कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी उतारा जाए या नहीं. सैलजा तो CM पद के लिए दावेदारी करती रही हैं और चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं. इस बीच भूपिंदर हुड्डा खेमे का कहना है कि सुरजेवाला की जगह पर उनके बेटे को ही चुनाव में उतार दिया जाए.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अजय माकन की स्क्रीनिंग कमेटी ने 49 सीटों की लिस्ट तैयार की है. 30 पर फैसला हो चुका है.

Related Articles

Back to top button