गोगपा की चेतावनी के बाद चौकी प्रभारी का तबादला
कोरबी चौकी प्रभारी नवल साव के तबादले को लेकर 20 अगस्त को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के घेराव की चेतावनी के बाद बुधवार को उनका तबादला उरगा कर दिया गया।
उल्लेखनीय की पूर्वी चौकी प्रभारी की कार्यशैली को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश था। इलाका आदिवासी बाहुल्य है। इस क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का खास प्रभाव है। इसके पहले भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चौकी प्रभारी नवल साव हटाने की मांग रखी थी। कार्रवाई न होता देख गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 18 अगस्त को पोडी उपरोड़ा के अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व को ज्ञापन सोपा था। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि 20 अगस्त को चौकी प्रभारी के खिलाफ घेराव कर एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी नवल साव का तबादला थाना उरगा कर दिया। उनके स्थान पर कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अफसर खान को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने नवल साव और अफसर खान के अलावा एक दर्जन से अधिक सहायक उप निरीक्षकों की पद स्थापना में फेरबदल किए हैं।