ख़बर
चलती कार में छात्रा के साथ किया गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने 9वीं की नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है। तीन लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाकर कार में गैंगरेप किया। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि आरोपियों ने पहले घर के सामने से लड़की का किडनैप किया। उसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर चलती बोलेरो में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
शुभम रजक और उसके दो साथियों जित्तू चौधरी और आशीष ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को छोड़ कर भाग गए। परिजनों ने तिलवारा थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग का परिचित है। वह किशोरी के घर के सामने आया और उसे बहल फुसला अपनी बोलेरो में ले गया। जहां उसके दो दोस्त पहले से मौजूद थे। सुनसान जगह ले जाकर तीनों ने नाबालिग से दुष्कर्म किया।