छत्तीसगढ़ में पति ने प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को पीटा:बोला- मेरा मन तुझसे भर गया, समय पर खाना भी बनाती, अब तुझे नहीं रखूंगा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अपनी प्रेमिका को लेकर युवक घर आ गया। उसने पत्नी से मारपीट कर उसे रखने से इनकार कर दिया। कहा कि, मेरा मन तेरे से भर गया है। तू अक्सर लड़ाई-झगड़ा करती रहती है। समय से खाना बनाकर नहीं देती है। अब मैं तुझे नहीं रखूंगा।
दरअसल, छाल थाना क्षेत्र निवासी रामकुमार सारथी ने करीब 5 साल पहले ग्राम धसकामुड़ा की रहने वाली जमुना सारथी (26) से शादी की थी। दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था। लेकिन 9 अक्टूबर को रामकुमार अपनी प्रेमिका चांदनी सारथी को लेकर रात करीब साढ़े 10 बजे घर पहुंच गया।
उसे अपनी दूसरी पत्नी बनाकर रखने की बात कहने लगा। जब जमुना ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और कारण पूछा तो रामकुमार ने कहा कि, मैं अब तुम्हें नहीं रखूंगा। महिला ने उसे काफी समझाया, लेकिन वो नहीं माना। गाली-गलौज करते गला दबाकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी।

इस दौरान प्रेमिका चांदनी ने भी जमुना का मंगलसूत्र तोड़ दिया। वो भी उसे पीटने लगी। जब घटना की जानकारी उसकी मौसी उर्मिला और भगवान दास को हुई, तो वो बचाने पहुंचे। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए, तो दोनों कहीं चले गए।
पिटाई करने से महिला को गंभीर चोटें भी आई है। अब पीड़िता ने छाल थाने पहुंचकर अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि, शिकायत मिली है। जिसकी चल रही है। दोनों आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।



