ख़बर

छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर फायरिंग की:2 जवानों की मौत, 2 घायल; खाने में मिर्च नहीं देने पर गोली मारी

छत्तीसगढ़ में बुधवार को छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के जवान ने खाने के दौरान मिर्च नहीं देने पर सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी। एक जवान की मौत गोली लगने और दूसरे की मौत सदमे में हो गई। वहीं, दो जवान घायल हैं। इनमें एक के दोनों पैरों में बुलेट धंसी हैं, दूसरे को छूते हुए निकल गई।

कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों को भर्ती कराया गया है। मामला बलरामपुर जिले के सामरी थाना इलाके भुताही कैंप का है। गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय सिदार है। वह CAF​​​ की​​​​ 11वीं बटालियन में तैनात है। गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय को काबू में किया।

Related Articles

Back to top button