ख़बर
नया रायपुर के पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से कुदकर युवक ने दी जान
रायपुर। नया रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से कुदकर एक युवक ने दी जान। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार युवक पर्यावास भवन में ही अकाउंटेट के पद पर काम कर रहा था।