ख़बर

पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली ख़ुदकुशी

उसहैत। संदिग्ध हालत में विवाहिता की हुई मौत, पंखे में फंदा लगाकर दे दी जान, पति पत्नी में चल रही थी अनबन, मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी में विवाहिता ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी कमर अली ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी 28 वर्षीय बेटी साहिदा बानो की शादी सात वर्ष पूर्व उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी निवासी इदरीश के बेटे निसरत के साथ की थी।

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग आए दिन बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे। गुरुवार दोपहर साहिदा बानो का शव आंगन में पड़ा छोड़कर पति समेत अन्य ससुरालीजन घर से भाग गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस की जांच में विवाहिता ने फंदे पर लटककर जान दी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। उसहैत प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

Related Articles

Back to top button