छत्तीसगढ़

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ का शुभारंभ, CM साय ने लोगों को दिलाई शपथ, कहा- स्वच्छता को बनाएं आदत

रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आज ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ की शुरुआत की गई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ दिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के स्लोगन के साथ लोगों को सफाई की शपथ दिलाई गई. छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 1 अक्तूबर तक चलेगा.

अभियान की शुरुआत के मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, नगरीय प्रशासन विभाग सचिव एस बसवराजू, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित अन्य अन्य मौजूद रहें.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी, सफाई मित्र, छात्र-छात्राएं और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले विभिन्न एनजीओ को सम्मानित किया गया और सफाई मित्रों को पीपीई किट का वितरण किया गया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से पीएम मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी. 2014 पीएम मोदी ने लाल किला में तिरंगा फहराकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था. पहले लोग स्वच्छता पर ध्यान नहीं देते थे. लेकिन अभियान के बाद कई बदलाव आए. स्वच्छता के लिए शौचालय बनाया गया और माता-बहनों का सम्मान बढ़ा.

सीएम साय ने अपने संबोधन में आगे कहा गरीब का बेटा गरीबों की तकलीफों को समझ सकता है, गरीब का बेटा चाय बेचने वाला पीएम मोदी ने गरीबों के लिए काम किया. आज से पखवाड़े का शुभारंभ किया है जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजन किए जायेंगे. स्वच्छता को आदत बनाना है. सभी को इसे अभियान के रूप में चलाना है, इसे सामाजिक आंदोलन बनाना होगा.

स्वच्छता दिवस कार्यक्रम को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 से स्वच्छता की शुरुआत की है. उसके बाद से स्वच्छता का महत्व सभी को मालूम हुआ. आज सभी की आदत में स्वच्छता आ गई है.17 सितंबर से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती तक एक बड़ा स्वच्छता का कार्यक्रम चलेगा. स्वच्छता पखवाड़ा हम लोग मनाएंगे और हम लोग हर जगह साफ-सफाई अभियान चलाएंगे. सार्वजनिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा, अस्पताल और स्कूलों में सफाई होगी. साथ ही 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास होगा.

प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम साय ने कहा कि आंकड़े हमारे पास भी है, हमने भी जारी किए हैं. हमारी सरकार को 9 महीने हुए हैं. कांग्रेस अपने 5 साल के कार्यकाल में किसी भी साल के 9 महीने के आंकड़े निकाल ले और हमारे सरकार के 9 महीने के आंकड़े देख ले. हमारी सरकार में अपराध कम हुआ है.

पिछले एक सप्ताह में जादू-टोना के शक में 9 लोगों की मौत मामले में कांग्रेस के जांच कमेटी बनाए जाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा. दुःख की बात है, 21वीं सदी में जादू-टोना समाज के बीच है. इसे हटाने की आवश्यकता है. सरकार की एजेंसिया जागरूकता अभियान चला रही है और आगे भी चलाई जाएगी. लेकिन सभी से आवाहन करना चाहूंगा कि इसे अभियान के रूप में चलाने की आवश्यकता है. सबकी जिम्मेदारी है कि लोगों में जादू-टोना अंधविश्वास को हटाने के लिए हम काम करें.

छत्तीसगढ़ को आज बड़ी सौगात मिलेगी, जिसपर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार के तहत आज देश के प्रधानमंत्री 5 लाख प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त जारी करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से धन्यवाद देता हूं. पिछले 5 वर्षों में जो गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए थे, उनको आज उनका हक मिल रहा है. भारत सरकार 8 लाख 46 हजार 931 आवास स्वीकृत किया है. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास कि बात की हैं, उसको हमारी सरकार पूरा करेगी.

विश्वकर्मा जयंती पर सीएम साय ने प्रदेश वसियों को बधाई दी. उन्होंने कहा सभी को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं. हम आज श्रमिकों का भी सम्मान करेंगे और उनके खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे.

कवर्धा हत्याकांड पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है, सरकार और पुलिस अलर्ट है. कांग्रेस की जांच समिति पर कहाविपक्ष में है, समिति बनाना उनका धर्म है.

 

Related Articles

Back to top button