छत्तीसगढ़

पुलिस चौकी के पास मिली साधुओं की लाश

कानपुर. ग्वालटोली पुलिस चौकी के पास दो साधुओं की लाश मिली है. जिसमें एक महिला और पुरुष साधु की लाश बताई जा रही है. कानपुर के परमट चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ये शव मिले हैं. वेशभूषा से दोनों शव साधु संत के लग रहे हैं.

मामले की सूचना मिलने पर ग्वालटोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेजा गया. फिलहाल दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. साथ ही मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है.

https://x.com/lalluram_news/status/1837368055569027439?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837368055569027439%7Ctwgr%5E1965a077d2defdffdb07fb850cd135f563c539da%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fup-news-dead-bodies-of-two-sadhus-found-near-paramat-chowk-police-station-in-kanpur%2F

Related Articles

Back to top button