प्रेम-प्रसंग के शक में दोस्त ने की गोपाल की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जंगल में हुई 18 साल के गोपाल की हत्या उसी के दोस्त सचिन ने की थी. सचिन पकड़ा गया तो कत्ल का राज खोल दिया.
आरोपी ने बताया कि गोपाल का उसके परिवार की लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. इससे उसके परिवार की इज्जत खराब हो रही थी. लड़की को समझाया वह नहीं मानी. इसलिए उसने दोस्त को ही रास्ते से हटा दिया. उसने पहले गोपाल को बियर पिलाई. जब नशा हुआ तो जंगल में घुमाया. ईंट का प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. फिर तेजाब लाया और लाश को जला दी ताकि पहचान न हो सके.
बता दें कि कादरचौक थाना क्षेत्र में लापता युवक की लाश मिली थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से मृतक का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल और कपड़े आदि बरामद किए हैं. आरोपी ने अपनी भांजी से प्रेम प्रसंग के शक और अपना कर्ज चुकाने के लिए यह कदम उठाया.