ख़बर
बजरंग दल कोरबा द्वारा 10 दिन का दिया गया अल्टीमेटम

बजरंग दल कोरबा द्वारा 10 दिन का दिया गया अल्टीमेटम, बालको वेदांता के भारी गाड़ियों से हो रहे गौ मृत्यु को रोक लगाने तात्कालिक उपाय लिया जाए नही तो किया जावेगा उग्र आंदोलन ।
बजरंग दल कोरबा व बजरंग दल बालको प्रखंड के बजरंगियों द्वारा बालको संयंत्र प्रबंधन के आश्वासन पर 10 दिन का समय दिया गया है , कोई समाधान न निकलने पर संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।