ख़बर

बिल्डर के घर जाम छलका रहे थे 8 पुलिस वाले, तस्वीरें हुई वायरल; विभाग ने लिया एक्शन

/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हाल ही में कुछ पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल हुई थीं। वायरल तस्वीरों में पुलिसकर्मी जाम छलकाते हुए दिखे। ये मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक बिल्डर के यहां पार्टी करने के दौरान का बताया जा रहा है। वहीं बिल्डर के यहां पार्टी में शराब पीने वाले 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कार्रवाई की गई है। इन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। दरअसल, सीबीआी के द्वारा लगातार पुलिसकर्मियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बाद दो दिन पहले ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर बैठक कर ऐसे मामलों में कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

शराब पार्टी की तस्वीरें हुई वायरल

बता दें कि सोशल मीडिया पर हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें जैतपुर इलाके में एक बिल्डर के यहां कुछ पुलिस वाले शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ हुक्का पीते हुए और कुछ खाना खाते हुए भी दिखे। वहीं सोशल मीडिया पर जब यह तस्वीर वायरल हुई तो दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने मामले का संज्ञान लेते हुए आठ पुलिस वालों को पुलिस लाइन भेज दिया। डीसीपी ने 27 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार एक एएसआई, पांच हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबलों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके साथ ही इन पुलिस वालों का बिल्डर से किस तरह का गठजोड़ है, इसकी भी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button