मुंबई पुलिस ने पुणे की आइसक्रीम फैक्ट्री के उस मजदूर को ढूंढ निकाला है, जिसकी अंगुली एक डॉक्टर को बटरस्कॉच आइसक्रीम कोन में मिली थी। मजदूर की पहचान 24 साल के ओमकार पोटे के तौर पर हुई है, जिसकी 11 मई को इंदापुर की फॉर्च्यून डेयरी फैक्ट्री में आइसक्रीम कोन भरते वक्त अंगुली कट गई थी।
पुलिस ने पोटे के डीएनए सैंपल ले लिए हैं और उन्हें फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को भेजा है, ताकि पता लगाया जा सके कि क्या वाकई आइसक्रीम में मिली कटी हुई अंगुली पोटे की ही है। मलाड पुलिस स्टेशन की इन्वेस्टिगेशन टीम ने इंदापुर की आइसक्रीम फैक्ट्री का दौरा किया था, जहां उन्हें पोटे के बारे में पता चला।
दरअसल 12 जून को मुंबई के एक एमबीबीएस डॉक्टर को ऑनलाइन ऑर्डर की गई यम्मो आइसक्रीम में नाखून समेत अंगुली मिली थी। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था और कटी हुई अंगुली को कलीना में साइंस लैबोरेटरी में भेज दिया था।
फॉर्च्यून डेयरी के मालिक बोले- YUMMO कंपनी की कई यूनिट्स हैं
फॉर्च्यून डेयरी के मालिक मनोज टुपे ने कहा कि वे पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं और डीएनए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। टुपे ने बताया कि उनकी यूनिट अकेली यूनिट नहीं है, जो इस हादसे के लिए जिम्मेदार हो सकती है क्योंकि मुख्य कंपनी ने कई यूनिट्स को आइसक्रीम कोन भरने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसमें गाजियाबाद और जयपुर की यूनिट्स भी शामिल थीं।
टुपे ने कहा कि अथॉरिटीज ने आगे की जांच के लिए इन लोकेशंस पर भी टीम भेजी हैं, ताकि ये पता लगाया जा सके कि गाजियाबाद और जयपुर में भी हादसे की तारीख के आसपास कोई हादसा रिपोर्ट किया है।
क्या है पूरा मामला
मुंबई में मलाड इलाके के 26 वर्षीय डॉक्टर ब्रेंडन फेराओ ने ऑनलाइन ऑर्डर करके आइसक्रीम मंगाई। YUMMO कंपनी की तीन आइसक्रीम उनके पास आईं। डॉक्टर ब्रेंडन फेराओ का आरोप है कि जब वो बटरस्कॉच आइसक्रीम खा रहे थे तो उसके अंदर से इंसानी उंगली निकली। वो करीब आधा इंच की थी और उसके ऊपर नाखून भी था।
मलाड पुलिस ने इस मामले में YUMMO कंपनी के खिलाफ IPC की धारा- 272 (बिक्री के लिए खाद्य पदार्थ में मिलावट), 273 (हानिकारक भोजन की बिक्री) और 336 (दूसरे की जान को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उंगली को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
YUMMO प्रवक्ता बोले- मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन बंद किया
इस पूरे मामले में आइसक्रीम कंपनी YUMMO के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा- हमने इस थर्ड पार्टी की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हमने उक्त उत्पाद को प्लांट और गोदामों में अलग कर दिया है और बाजार स्तर पर भी ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं। हम कानून का पालन करने वाली कंपनी हैं और मामले की गहन जांच के लिए अधिकारियों का पूरा सहयोग और समर्थन करेंगे।