लापता महिला की कुएं में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। जिले के सिरना भाठा गांव में पिछले दो दिनों से गायब एक महिला की कुएं में लाश मिली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरफ की टीम की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. पलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला धमधा थाना क्षेत्र के सिरना भाठा का है. 45 वर्षीय महिला गीता गौरैया दो दिनों से घर से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई थी. वहीं एक घरेलू कुएं में महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और शराब पीने की आदी थी. परिजनों को आशंका है कि शराब के नशे में वह फिसलकर कुएं में गिर गई होगी.
परिजनों के अनुसार दो दिन पहले गीता शराब के नशे में घर से निकली थी. बुधवार की शाम जब परिजनों ने उसका शव कुएं में देखा तो इसकी सूचना धमधा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्क्त के बाद लगभग 40 फिट गहरे कुएं से महिला के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.