गुजरात के राजकोट में दुकान का हिसाब-किताब पूछने से नाराज युवक ने अपनी महिला बिजनेस पार्टनर की जमकर पिटाई कर दी। युवक ने ताबड़तोड़ महिला को 5 सेकंड में 8 घूंसे मार दिए। घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 19 अगस्त की है लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है।जानकारी के अनुसार, राजकोट के अमीन मार्ग पर स्थित ‘वैल्यू फेस स्टूडियो’ नाम से कपड़ों की दुकान है। यह दुकान चिराग चंदाराणा और एक महिला पिछले तीन साल से साझेदारी में चला रहे थे। रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को चिराग ने अपनी मुंह बोली बहन और बिजनेस पार्टनर से दुकान का हिसाब किया। इसी के साथ 2 लाख रुपये की मांग की। जब महिला ने चिराग को चेक से भुगतान करने की बात कही तो उसने चेक लेने से इनकार कर दिया और कैश रुपयों की मांग की। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर चिराग ने महिला को 5 सेकंड के अंदर 8 घूंसे और थप्पड़ मार दिए। दुकान में लगे CCTV कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। इसके बाद पीड़िता कुछ समय तक शांत रही, लेकिन 7 सितंबर को मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर चिराग चंदाराणा को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि आरोपी को जमानत मिल गई है। FIR दर्ज न होने में देरी को लेकर कुछ अटकलें भी सामने आई हैं कि पुलिस ने पीड़िता पर मामला सुलझाने का दबाव डाला था।