ख़बर
रेलवे स्टेशन में चोर की पिटाई, चुरा रहा था बिस्किट

रायपुर रेलवे स्टेशन में रात करीब 3 से 3.30 बजे के बीच प्लेटफार्म में 4 चोर बिस्किट चोरी करते हुए पकड़े गए. वेंडरों ने इसमें से 1 चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया और बाकी 3 भाग गए. वेंडर ने चोर के पैरों में गमछा बांधा और उसे पूरे प्लेटफार्म में घसीटते हुए जीआरपी थाने तक ले जाने की कोशिश करते रहे.