ख़बर
शिकार के आरोपी ने वन विभाग पर लगाया थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने का आरोप, अफसरों को जारी हुआ समन
गरियाबंद। गरियाबंद के उदंती अभयारण्य एंटी पोचिंग टीम पर आरोपी को थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर टॉर्चर करने का मामला सामने आया है. न्यायालय ने आरोपी की मेडिकल जांच कराने के बाद विभाग के जिम्मेदार अफसरों के नाम सम्मन जारी कर जवाब मांगा है.दरअसल, अभयारण्य में 25 दिन पहले पोटाश बम से हमला कर भालू का शिकार किया गया था. शिकार की भनक जब तक वन विभाग की एंटी पोचिंग टीम को लगती, तब तक आरोपी फरार हो गए थे. टीम ने भालू के अवशेष जप्त कर जांच जारी रखा था.