राष्ट्रीय

1 दर्जन से अधिक PCS अफसरों का तबादला, किया गया इधर से उधर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी…

लखनऊ. UP में 1 दर्जन से अधिक अफ़सरों के तबादले किए गए हैं. जिन्हें इधर से उधर किया गया है. तबादले की सूची में कुल 13 अफसरों के नाम शामिल हैं अंजू कटियार को ओएसडी राजस्व परिषद बनाया गया है. वहीं PCS संजीव ओझा  प्रयागराज मेला प्राधिकरण बनाए गए है.

वहीं PCS महेंद्र कुमार श्रीवास्तव  राज्य चीनी निगम मुंडेरवा बनाए गए हैं. PCS अरुण कुमार को  बदायूं, PCS देवेंद्र पाल सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं, शशि भूषण को अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल, PCS सुभाष चंद्र यादव को एडिशनल कमिश्नर वाराणसी मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा  अजय कुमार तिवारी को वाराणसी बनाया गया है. भगवान शरण को एडिशनल कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल, PCS रमेश यादव को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल, PCS प्रियंका को अपर आयुक्त झांसी मंडल ,  शमशाद हुसैन को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल और  राकेश कुमार गुप्ता को आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button