छत्तीसगढ़
12 घरों में तोड़फोड़, एक ग्रामीण की हाथी उत्पात में मौत
जशपुर । जशपुर जिले में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचल-कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि अचानक हाथी गांव में घुस गए, जिनसे अपने परिवार बचाने के लिए सुरक्षित जगह लेकर जा रहा था, तभी हाथियों ने हमला कर दिया। पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर के डूमरडांड का है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती आधी रात हाथियों ने ग्रामीण के घर पर हमला कर दिया। मरने वाले ग्रामीण का नाम जगरनाथ राम (55) है। बताया जा रहा है कि एक दंतैल हाथी 3 से 4 गांवों में लगभग 10 से 12 घरों को तोड़ा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि जब हाथी घरों को तोड़ने लगा, तो सभी की नींद खुल गई। हाथी की आवाज से जगरनाथ अपने परिवार के साथ जान बचाने दूसरी जगह भाग रहा था, तभी हाथी ने हमला कर दिया। परिवार के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। वहीं जगरनाथ की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।