ख़बर
बंधक बनाए गए 13 मजदूर लौटे वापस, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में गए हुए थे मजदूरी करने
दरभा थाना क्षेत्र के करीब 19 मजदूर कुछ महीने पहले मजदूरी करने के लिए आंध्रप्रदेश और कर्नाटक गए हुए थे। वहां मजदूरों को रुपये भी नहीं मिले और उन्हें बंधक बना लिया गया था। जानकारी लगते ही एक टीम गठित कर भेजी गई, जहां से 13 मजदूर वापस आ गए हैं। जबकि अभी भी अन्य मजदूर बचे हुए हैं, उन्हें भी जल्द लाने की बात कही जा रही है।
बस्तर में इन दिनों पलायन की समस्या लगातार बढ़ रही है। यहां से दूसरे राज्यों में मजदूरी करने जाने वाले आदिवासियों के साथ अक्सर इस तरह की घटना होती हैं। बाद में प्रशासन की टीम उन्हें ठेकेदारों के चंगुल से छुड़वाकर ले तो आती है, लेकिन जरुरत है उन बिचौलियों के खिलाफ सख्ती बरतने की, जो इन्हें सिर्फ चंद रुपये के कमीशन के लालच में मजदूरी के नाम पर बंधुवा बनवा देते हैं।