ख़बर

Bhilai गैंगवार में 2 की मौत की खबर

दुर्ग durg news । भिलाई से गैंगवार की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि भिलाई Bhilai के ग्लोब चौक पर गैंगवार हुआ है। अमित जोश गैंग और स्टेनली गैंग के बीच देर रात ढ़ाई बजे ताबड़तोड़ गोली चली है। इस गैंगवार में दो लोगों की मौत की खबर है। Raipur Ambedkar Hospital गैंगवार में दो घायलों को रायपुर के आंबेडकर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। गैंगवार में सुनील यादव और आदित्य सिंह घायल हुए हैं। खबरों के अनुसार घायलों में सुनील यादव जियो का कर्मचारी है, जबकि आदित्य सिंह छात्र है, जो लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार भिलाई के ग्लोब चौक में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे विश्रामपुर निवासी आदित्य सिंह और अन्य युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गया था। इसमें गोली चली है। बताया जा रहा है कि विवाद कोचिंग के किसी मामले को लेकर हुआ है। घायलों के बारे में अभी पुलिस कुछ बात नहीं रही है।

Related Articles

Back to top button