ख़बर
4 कुख्यात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा। सुकमा में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ और सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार ’’ योजना से प्रभावित होकर प्रदेश के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के कुछ नकसलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। यह छत्तीसगढ़ शासन की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस और इसके बढ़ते प्रभाव से एसा मुमकिन हो पाया है। नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण किया गया है।