ख़बर
4 की गई नौकरी, 2 पर दुष्कर्म का आरोप, एक ने किया सुसाइड, जानें मामला

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की चिपियाना पुलिस चौकी की हवालात में युवक की मौत के बाद परिजनों में रोष है। उनका आरोप है कि पुलिस बुधवार दोपहर योगेश को पूछताछ के लिए उठाकर ले गई। कुछ देर बाद उसको छोड़ दिया गया। रात होने पर पुलिस उसे दोबारा से पूछताछ के लिए उठाकर ले गई। इसके बाद उसे छोड़ने की एवज में पांच लाख रिश्वत मांगी गई। योगेश के भाई की ओर से दो युवतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन युवतियों पर आरोप है कि उन्होंने योगेश और उसके दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। आरोप है कि योगेश बेकरी में साथ काम करने वाली दो महिला सहकर्मियों से परेशान था। इनमें से एक महिला सहकर्मी ने करीब डेढ़ महीने पहले योगेश पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, जबकि दूसरी महिला ने योगेश के दोस्त पर आरोप लगाया।