ख़बर
55 साल के दुकानदार ने मासूम को बनाया हवस का शिकार, बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर बुलाया
पटना: बिहार में महिलाओं की सुरक्षा लगातार सवालों के घेरे में है। सरकार और प्रशासन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और अन्य कई नारे देती रहती है। लेकिन सरकार का संकल्प और कानून की सख्ती जमीन पर नहीं उतरने की वजह से ही बेटियां दरिंदगी का शिकार बन रही हैं। उनके साथ अमानवीय व्यवहार की खबरें आम होती रहती हैं। ताजा मामला पटना से है जहां धनरुआ के एक गांव में छह वर्षीया मासूम से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
मासूम बच्ची से दरिंदगी का आरोप गांव के ही एक दुकानदार पर लगा है। पीड़िता की मां के बयान पर गांव के ही किराना दुकानदार जगेश्वर रविदास (55) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने मासूम को मेडिकल कराने के लिए रविवार को पटना लेकर आई। बच्ची का इलाज कराया जा रहा है। महिला पुलिस की मदद से बच्ची से जानकारी ली जा रही है ताकि पूरी बात सामने आ सके। बताया गया है कि आरोपित स्वभाव से रेपिस्ट है। वह पूर्व में भी एक बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है।