राष्ट्रीय

रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग मामले में 6 गिरफ्तार:हरियाणा-झारखंड से पकड़े गए आरोपी; लेवी के लिए दी थी सुपारी, शूटर्स अब भी फरार

रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा और झारखंड से की गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा का अमनदीप वाल्मीकि वारदात का मास्टरमाइंड है। पकड़े गए आरोपियों में वह भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने ही शूटर्स को बाइक और सिम दिलवाई थी। हालांकि अभी तक शूटर्स का पता नहीं चल सका है। 13 जुलाई को PRA कंस्ट्रक्शन के महावीर चौक, रिंग रोड स्थित दफ्तर में फायरिंग की गई थी।

रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हरियाणा और झारखंड से की गई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा का अमनदीप वाल्मीकि वारदात का मास्टरमाइंड है। पकड़े गए आरोपियों में वह भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने ही शूटर्स को बाइक और सिम दिलवाई थी। हालांकि अभी तक शूटर्स का पता नहीं चल सका है। 13 जुलाई को PRA कंस्ट्रक्शन के महावीर चौक, रिंग रोड स्थित दफ्तर में फायरिंग की गई थी।

अलग-अलग रोल में थी आरोपियों की भूमिका

रायपुर ASP सिटी लखन पटले ने बताया कि कारोबारी पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों की पहचान कर ली गई है। ये सिरसा हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने में जुटी है। ये दोनों आरोपी 10 जुलाई से रायपुर के होटल में ठहरे हुए थे। आरोपियों को झारखंड के संदीप यादव और लोहरदगा के शाहिद ने रायपुर में बाइक प्रोवाइड करवाई थी। पल्सर बाइक रांची से चोरी की गई थी। रांची के शाहिद ने आरोपियों के अकाउंट में एडवांस की रकम डाली थी।

दूसरी ओर हरियाणा के आरोपियों में से अमनदीप वाल्मिकी ने जेल में बंद अमन साव के कहने पर इस पूरी घटना की प्लानिंग की थी। अमनदीप से हरियाणा के ही रवि कुमार सेन और लक्ष्मण दास जुड़े हुए थे। जिसमें रवि ने खुद के नाम से सिम खरीदकर लक्ष्मण दास को दिया था। फिर लक्ष्मण ने दोनों शूटरों को सिम दिया था।

Related Articles

Back to top button