छत्तीसगढ़

नेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कराने ठगे 70 लाख:बिलासपुर में महीनों से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार, अबतक 3 अपराधी अरेस्ट

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कराने के नाम पर बच्चों के परिजनों से करीब 70 लाख रुपए की ठगी की गई है। तोरवा पुलिस ने गिरोह की फरार आरोपी खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी पहले ही रिमांड पर जेल भेजे जा चुके हैं।

दरअसल, वेयर हाउस रोड महामाया विहार निवासी राखी खन्ना ने 10 जनवरी 2023 को सिविल लाइन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि, राखी के बेटे आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 प्राइम क्रिकेट अकादमी बंगाली काली मंदिर ग्राउंड तोरवा में ज्वाइन किया था।

जिसका कोच सन्नी दुआ, डायरेक्टर अंजुल दुआ और उसका पति सन्नी दुआ ने बच्चों को नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम में सेलेक्शन दिलाने के सुनहरे सपने दिखाकर बच्चों और उनके अभिभावकों से नगदी रकम वसूल किया था।

पुलिस के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट टीम में सेलेक्शन कराने के नाम पर आरोपी खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन करीब 70 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की गई। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी सनी दुआ और अंजुल दुआ को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, आरोपी खुशबू सिंह (27) निवासी जरहाभाठा राजीव गांधी चौक बिलासपुर महीनों से फरार थी।

तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि खुशबू सिंह को जरहाभाटा चौक के आस पास देखा गया है। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पुजा कुमार भापुसे को दी गई। इनके निर्देश पर पुलिस टीम सूचना की तस्दीक करने मौके पर पहुंची और खुशबू को हिरासत में ले लिया।

आरोपी खुशबू से पूछताछ करने पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया। इसके बाद उसके अकाउंट को सीज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राहुल तिवारी थाना प्रभारी तोरवा, सहायक उप निरीक्षक विदेशी राम साहू आरक्षक अजय शर्मा, महिला आरक्षक इफरानी और फूल कुमारी का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button