ख़बर
8 माह में 399 ट्रेनें कैंसिल, यात्री बोले-हर्जाना कौन देगा:संसद में रायपुर सांसद ने उठाया मुद्दा; 7 दिन बाद 46 ट्रेनें फिर रद्द
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा– ‘पिछले 3 साल में 200 से ज्यादा यात्री ट्रेनें रद्द की गई हैं। उसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है और यह आपके काम के कारण हो रही है।’
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जवाब दिया- ‘नई रेल लाइन बिछाकर छत्तीसगढ़ की कैपेसिटी बढ़ाने का काम चल रहा है, जिससे भविष्य में आने वाली समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।’
इसके ठीक 7 दिन बाद, यानी 13 अगस्त को रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 46 ट्रेनों को कैंसिल किए जाने की सूचना जारी कर दी। इस साल जनवरी से लेकर अगस्त तक करीब 399 ट्रेनों रद्द की जा चुकी हैं। खास बात यह है कि मालगाड़ियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।