छत्तीसगढ़

8-8 लाख के 2 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर. सुकमा पुलिस के सामने 8-8 लाख रूपए के दो ईनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सुकमा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें मड़कम मुया पिता स्व. सुक्का (पीएलजीए बटालियन नं. 01 कम्पनी नंबर 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य, ईनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी एलाड़मड़गू थाना भेज्जी जिला सुकमा और मड़कम सन्ना पिता स्व. सोना (पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, प्लाटून नंबर 03 सेक्शन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य/पीपीसीएम ईनामी 08 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरनदरभा, कुरसम पारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button