ख़बर
एक ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, हत्यारे ने दी जान
छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तामिया के ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के मुखिया ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी. इस भयानक हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने खुद भी आत्माहत्या कर ली. फिलहाल हत्या करने का कारण पता नही चल सका है, माहुलझिर पुलिस और छिंदवाड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच चुके हैं. ए़डिशनल एसपी अवधेश सिंह ने बताया कि परिवार के मुखिया ने 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर
इस हत्याकांड से तामिया के ग्राम बोदल कछार में दहशत का माहौल है. ग्रामीण हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि हत्यारा जिसे परिवार का मुखिया बताया जा रहा है, मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसने सनक में परिवार के सभी सदस्यों का कत्ल कर दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को लेकर इस बात की पुष्टि नहीं की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जिनका बेरहमी से कत्ल किया, उसमें उसके माता-पिता और बच्चे भी शामिल हैं. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.