ख़बर
साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, पटरी से उतरी
यूपी UP News। कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे ट्रेन संख्या 19168, साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की खबर सामने आई. इस घटना में किसी भी यात्री की हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुंची. Sabarmati Express derails भारतीय रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साबरमती एक्सप्रेस, कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गई. वहीं, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.