ख़बर

महादेव सट्टा ऐप केस…दोस्त के खाते में कराया ट्रांजैक्शन:दुर्ग में मोबाइल बिजनेस करने के बहाने लिया था अकाउंट, FIR के बाद गिरफ्तार

दुर्ग जिले में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन अपने दोस्त के अकाउंट करा दिया। इसके बाद प्रार्थी आशीष कुमार ढोमने ने थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, आर्य नगर के आशीष कुमार ढोमने ने अपने दोस्त रोशन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रोशन ने दोस्ती का फायदा उठाकर दुकान का करंट अकाउंट ले लिया, फिर उसमें ऑनलाइन सट्टा वालों को ट्रांजैक्शन करने के लिए दे दिया था।

भट्टी पुलिस स्टेशन
भट्टी पुलिस स्टेशन

न्यूज एजेंसी चलाता था आरोपी रोशन कुमार

भट्टी थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 6 एफ मार्केट में “फेमस आर्ट विजन” से आर्ट वर्क की दुकान चलाता है। सेक्टर 2 निवासी रोशन कुमार एक न्यूज एजेंसी चलाता है। वह उसके यहां पिछले 5 साल से पेपर का बिल लेने आता था। इससे उसकी अच्छी जान पहचान हो गई थी।

जनवरी 2024 में रोशन उसकी दुकान में आया और मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस शुरू करने का प्लान बताने लगा। उसने कहा कि वह बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है। पैसों का भी इंतजाम हो गया है, लेकिन उसके पास करंट अकाउंट नहीं है। आप अपना करंट अकाउंट कुछ समय के लिए दे दीजिए, जिससे वह उसके जरिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सके।

आशीष ने अपना अकाउंट रोशन को दे दिया

आशीष रोशन की बातों में आ गया। उसने उसे बताया कि उसका एक सेविंग अकाउंट दुकान के नाम से आईडीएफसी बैंक शाखा सुपेला में संचालित है। रोशन ने कहा कि वह सेविंग अकाउंट से काम चला लेगा। इस पर आशीष ने उसे अपना अकाउंट दे दिया। 8 जनवरी 2024 से रोशन उस अकाउंट में ट्रांजैक्शन करने लगा।

Related Articles

Back to top button