ख़बर
CG BREAKING: लोगों ने भूपेश बघेल का काफिला रोका, जमकर हुई धक्का-मुक्की
रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। घटना भिलाई के सिरसा गेट के पास हुई। तब पूर्व मुख्यमंत्री दुर्ग में आयोजित धरना में शामिल होने जा रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि बजरंग दल के कार्याकर्ताओं ने काफिला रोककर नारेबाजी करते हुए सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। उन्होंने कहा कि मुझे भी गाड़ी से दो बार उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन था। बजरंग दल के लोगों ने रास्ते में मेरे काफ़िले को घेर लिया। नारेबाज़ी की, गाली गलौज की और सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की की। बिना सूचना के चक्का जाम कर रहे ये बेकाबू युवा आरोप लगा रहे थे कि बीती रात भिलाई में कोई आतंकी हमला हुआ है।