राष्ट्रीय
कैंडिडेट लिस्ट के बाद BJP में हड़कंपः मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भी दिया इस्तीफा, अबतक 5 दिग्गज नेता छोड़ चुके हैं पार्टी, कई और लाइन में –

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के साथ ही पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है। सूची जारी होने के 16 घंटे के अंदर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला समेत 5 दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं। वहीं यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई और नेता पार्टी छोड़ने की लाइन में नजर आ रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन तो रोते हुए कार्यकर्त्ताओं के साथ बात की। उन्होंने पार्टी को टिकट बदलने की चेतावनी भी दी।
रणजीत सिंह चौटाला ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा टिकट न देने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने नायब सिंह सैनी की कैबिनेट से इस्तीफा देकर घोषणा की कि वह रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले टिकट न मिलने से नाराज फतेहाबाद के रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला लेते हुए रिजाइन कर दिया था।इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना है कि इस टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।




