कोलकाता रेप कांड पर ममता सरकार-सीबीआई में संग्राम: सरकार ने कहा- CCTV की पूरी रिकॉर्डिंग दी गई, CBI बोली- 27 मिनट के ही मिले, SC ने जांच पर उठाए कई सवाल, पढ़ें कोर्ट में क्या-क्या हुआ
कोलकाता के RG Kar मेडिकल अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। पश्चिम बंगाल सरकार ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के मामले में कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। वहीं, सीबीआई ने मामले में अभी तक की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। कोर्ट में ममता सरकार-सीबीआई में जमकर तकरार देखने को मिला। सुनवाई के दौरान CBI ने पूरी CCTV फुटेज नहीं मिलने की बात कही। वहीं सरकार के वकील ने दावा किया कि पूरी रिकॉर्डिंग दे दी गई है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जांच पर कई सवाल उठाए। वहीं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की पूरे मामले में भूमिका पर संदेह व्यक्त किया।