जिला बंद का आह्वान, अपहरण केस में कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी समाज में आक्रोश
दंतेवाड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 6 माह के मासूम का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। मामला 1 सितंबर का है। जहां पोंदूम गांव से 6 माह के मासूम का अपहरण किया गया। इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बाद पूरे परिवार को रो रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना को लेकर आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है और आज एक दिवसीय पूरे जिले को बंद करने का आह्वान किया है और मासूम की वापसी का मांग करेंगे। इस दौरान पूरे जिले में सभी दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि एक सितंबर रविवार को दोपहर एक 6 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण किया गया। अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले दो अपहरणकर्ता बाइक पर आए और मासूम को घर से उठाकर ले गए। दोनों आरोपियों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। वहीं इस घटना में पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है।